‘Operation Safed Sagar’ की पहली झलक जारी: जिमी शेरगिल और सिद्धार्थ दिखेंगे भारत के ऐतिहासिक एयर मिशन में

by akwaibomtalent@gmail.com

Netflix ने अपनी नई सीरीज़ ‘ऑपरेशन सफ़ेद सागर’ (Operation Safed Sagar) का पहला लुक जारी कर दिया है। जिमी शेरगिल और सिद्धार्थ की मुख्य भूमिकाओं वाली यह सीरीज़ 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक भूमिका पर आधारित है। इस हाई-इंटेंसिटी एक्शन ड्रामा को ओनी सेन ने निर्देशित किया है, और इसका प्रीमियर 2026 में नेटफ्लिक्स पर होगा।

एयरफोर्स मैराथन में हुआ भव्य अनावरण

2 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित सेखों इंडियन एयर फोर्स मैराथन 2025 (SIM-25) के दौरान इस सीरीज़ की पहली झलक पेश की गई। लॉन्च के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह देखने लायक था। नेटफ्लिक्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए टीज़र को हजारों दर्शकों ने सराहा और जिमी–सिद्धार्थ की जोड़ी को लेकर प्रशंसा की बाढ़ आ गई।

दमदार संवादों से भरा टीज़र

पहले लुक वीडियो की शुरुआत सिद्धार्थ के संवाद से होती है —

“भारतीय वायुसेना के इतिहास में किसी स्क्वाड्रन ने ऐसा मिशन नहीं किया है। हम हैं चुने हुए कुछ खास।”

इसके बाद कैमरा स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ और जिमी शेरगिल की टीम की ओर बढ़ता है — अभय वर्मा, मिहिर आहूजा और तारुक रैना जैसे कलाकार अपने एयरक्राफ्ट की ओर कदम बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं।

वीडियो में जिमी शेरगिल का संवाद भी दर्शकों को जोश से भर देता है —

“पाकिस्तानी सोचते हैं कि उनके पास बढ़त है, पर वे गलत हैं। आज हमारे पास दो रास्ते हैं — इतिहास रचना या उसमें खो जाना।”

Netflix की पोस्ट ने बढ़ाया जोश

नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा —

“दुनिया का सबसे ऊँचाई पर हुआ एयर ऑपरेशन। सबसे बड़ा सम्मान। ऑपरेशन सफ़ेद सागर, जल्द आ रहा है, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर।”

दर्शकों की उत्साहित प्रतिक्रियाएँ

फैंस ने इस पहले लुक पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। किसी ने लिखा, “क्या शानदार शुरुआत है संडे की!” तो किसी ने कहा, “ये सीरीज़ दिल छू लेने वाली और बेहद महत्वाकांक्षी होने वाली है।” एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, “जिमी, सिद्धार्थ और अभय — क्या स्टार कास्ट है!”

कहानी और निर्माण विवरण

सीरीज़ ‘Operation safed Sagar’ भारतीय वायुसेना के उस मिशन की कहानी बयां करती है जिसने कारगिल युद्ध में भारत की विजय में अहम भूमिका निभाई। इसे अभिजीत सिंह परमार और कुशल श्रीवास्तव ने क्रिएट किया है, जबकि निर्देशन ओनी सेन का है।

इसमें जिमी शेरगिल, सिद्धार्थ, अभय वर्मा, मिहिर आहूजा, तारुक रैना और अर्णव भसीन मुख्य भूमिकाओं में हैं। मैचबॉक्स शॉट्स और फील गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी यह सीरीज़ भारतीय वायुसेना के सहयोग से तैयार की गई है।

सीरीज़ को असली एयरफोर्स बेस पर शूट किया गया है, जहाँ MiG विमानों और असली वायुसेना कर्मियों ने हिस्सा लिया।

नेटफ्लिक्स पर 2026 में रिलीज़

Operation safed Sagar 2026 में Netflix पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज़ देशभक्ति, साहस और त्याग की उस कहानी को जीवंत करेगी, जिसने भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराया।

Post Views: 14

You may also like

Leave a Comment